गोड्डा : पब्जी गेम मोबाइल यूजर्स के बीच पहले से ही लोकप्रिय रहे हैं और आए दिन इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। कही जाय तो वैश्विक महामारी के दौर में इस पब्जी गेम की लोकप्रियता काफी इजाफा देखा गया है। हालांकि इस गेम पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध भी लगाया था।जिसके बाद उन्हें फिर से Battle Ground Mobile India चालू कर दिया गया।
लेकिन पब्जी गेमिंग के चक्कर में कोई लाखों रुपये खर्च कर सकता है, यह एक बेहद चौकांने वाली बात है।लेकिन ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है। गोड्डा जिले के हनवारा थाना क्षेत्र के नरैनी गांव के दो नाबालिग भाई एक 17 वर्षीय ज़िललानी अंसारी दूसरा 15 वर्षीय मेहताब अंसारी ने पिता द्वारा कमाकर घर के बक्से में रखे 2लाख 70 हजार रुपये बारी बारी से चुरा कर,पब्जी गेम में लगा दिए हैं। दोनों भाई ने पब्जी गेम खेल कर 2 लाख 70 हजार रुपये खर्च कर दिए हैं।और परिजनों को भनक तक नहीं लगने दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों भाई ने इन पैसों को पब्जी मोबाइल अकाउंट अपग्रेड करने और गेमिंग के दौरान शॉपिंग करने के लिए खर्च किया है।इस दोनों भाई से इन पैसों से अपने और अपने साथियों के लिए इन-ऐप शॉपिंग की थी। लेकिन इन पैसों के खर्च होने की भनक उसके परिजनों को नहीं हुई।
वहीं बताया जा रहा है कि दोनों भाई के पिता इसराइल अंसारी मुंबई में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। किसी तरह मजदूरी कर उन्होंने दो माह पहले मजदूरी कर जमीन खरीदने के लिए घर में पैसा रखा था। और फिर से वह मजदूरी करने मुंबई चले गए थे।हालांकि पिता के जाने के बाद। घर में अकेली माँ बची,जिसके बाद दोनों भाई ने घर में रखे पैसे निकाल कर पब्जी गेम में खर्च करना शुरू कर दिया। जब इसकी भनक सोमवार को घर में उनकी माँ को लगी तो उनका होश उड़ गया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें