कहलगाँव: बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी लागू होने के बाद भी शराबियों का आतंक कम नहीं हुआ है। सुबह से लेकर शाम तक शराबी शराब पीने की जुगाड़ में जुट जाते हैं।
शराब पीने के बाद देर रात तक शराबी चौक चौराहे पर खूब हुड़दंग मचाते हैं। और यहां तक कि पास से गुजर रहे माँ-बहनों से भी बदसुलूकी करने से बाज नहीं आते हैं। ऐसा ही मामला सनोखर थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है।
पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है दिए गए आवेदन में कहा गया है कि सनोखर थाना क्षेत्र के सिलहन खजुरिया पंचायत अंतर्गत बेला गांव के वार्ड नंबर 2 के वार्ड सदस्य तेतरी देवी दिन के लगभग 2:00 बजे वंशीपुर बेला की ओर जा रही थी।
वहीं रास्ते में पानी टंकी के पास रविवार की शाम शराब के नशे में धुत गांव के बाहर बैठे शराबीयो ने देखते ही भद्दी भद्दी गाली एवं अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए ताना मारने लगे जब इसका विरोध किया तो मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा और मेरा कपड़ा फाड़ दिया और कान में पहने सोने की बाली एवं पांच हजार रुपये छीन लिया विरोध करने पर मेरी बूरी तरह से पिटाई कर दी।
इस बात की जानकारी मिलते ही मेरे पति सत्यनारायण ठाकुर एवं मेरा बेटा रंजन ठाकुर पहुचें तो उसका भी जमकर पिटाई दिया और बोला कि ज्यादा हल्ला गुल्ला किया तो पूरे परिवार को जान से मार देगें।
इसके बाद पीड़ित महिला ने गांव के ही कुमोद सिंह, सोनू सिंह पिता मनोज सिंह,छोटू सिंह पिता गयानंद सिंह, वरूण सिंह पिता-अयोध्यी सिंह,छतीश यादव पिता बासुकी यादव के खिलाफ सनोखर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है।
वहीं थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर लिया गया है। जाँच पड़ताल करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें