बिहार-झारखंड दोस्तना ग्रुप क्रिकेट मैच का हुआ महाआयोजन,झारखंड की टीम ने मारी बाजी

हनवारा: महागामा प्रखंड क्षेत्र के मोजिबुल हक स्टेडियम परसा में रविवार को बिहार और झारखंड की दोस्ताना ग्रुप टीम के बीच खेले गए क्रिकेट मुकाबले में झारखंड के खिलाड़ियों ने बिहार की टीम को मात दे दी।

 15 ओवर के इस खेल में टॉस जीतकर बिहार से आइ दोस्ताना ग्रुप की टीम बल्ले के साथ पहले मैदान में उतरी थी। 

उन्होंने निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 145 रन बनाया और अपने प्रतिद्वंद्वी टीम झारखंड को 146 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं इस क्रिकेट मुकाबले का आयोजन सोशल मीडिया दोस्ताना ग्रुप झारखंड की ओर से कराया गया था। 

दोस्तना ग्रुप के संयोजक गुलाब बाबा ने बताया कि टॉस जीतकर पहले मैदान में उतरी बिहार की टीम ने 15 ओवर में बल्लेबाज अबुलैश इरम के 39 रनों सहित 145 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान झारखंड के धुरंधर गेंदबाज अनवर ने 4 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट झटक लिये। 

जवाबी पारी में उतरी झारखंड की टीम के तरफ से ओपनर बल्लेबाज ऐनुल हक और गुलाब की शानदार बल्लेबाजी और नौशाद अमान की बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत झारखंड की टीम ने 13वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।वही एम्पायर की भूमिका आसिफ आर्यन एवं जहाँजेब रजि के द्वारा निभाया जा रहा था।

जिस क्रिकेट मैच का कॉमेंटेटर की भूमिका शोएब अख्तर, सदाकत हुसैन,इरशाद  अम्बर,आफताब वाटसन,निभा रहे थे जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से सबों का दिल जीत लिया।

 वहीं इस मौके पर बसंतराय दक्षिणी क्षेत्र के भावी जीप सदस्य प्रत्याशी अरशद वहाब, शोएब, आफताब, फैजान, गुलफराज आलम, मिन्हाज एवं आफताब वाटसन, जावेद रजा, सहित बिहार एवं झारखंड के दर्जनों युवा उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें