चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश का खुलेआम उड रही है धज्जियाँ

 


  • जिम्मेदार अधिकारी बन रहे हैं मूकदर्शक 

कहलगांव : अनुमंडल के सनहौला प्रखंड में पंचायत चुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी चुनाव प्रचार को लेकर निर्देशों का खुला उल्लंघन हो रहा है । बता दें कि चुनाव में प्रचार प्रसार को लेकर आदर्श आचार संहिता के तहत गाइडलाइन जारी किया है। जिसमें सरकारी भवन और सरकारी गाड़ी का उपयोग वर्जित है । वहीं चुनाव आयोग के आदेश को पंगु बताते हुए प्रत्याशी नियमों का खुला उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे हैं । उन्हें रोकने के लिए प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं । 


प्रखंड में चुनाव प्रचार के लिए और 2 दिन बचे है । यही कारण है कि बैनर पोस्टर से बिजली के पोल, विद्यालय के दीवाल सहित सरकारी भवन पटा पड़ा हुआ है । अमडंडा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी प्रमिला देवी अपने बेलसर गांव में बीएसएनएल कंपनी के टावर पर मुखिया प्रत्याशी द्वारा टावर पर और उचे उचे भवन पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और उससे निकलने वाला ध्वनि लोगों को परेशान कर रहा है । बता दे कि आदर्श आचार संहिता में ध्वनि विस्तारक यंत्र को लेकर समय निर्धारित किया है। 


लाउडस्पीकर स्पीकर के लिए भी यूनिट निर्धारित किया है उसी के तहत गाइडलाइन जारी की है । लेकिन प्रखंड में सभी नियमों को धता बताकर प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लगे हैं । हद तो तब है कि थाने के पास से भी हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल रैली, और फोर व्हीलर से प्रत्याशी भीड़ लेकर निकल रहे हैं और कोई कार्रवाई नहीं हो रही है । जिम्मेदार अधिकारी मुकदमा दर्ज करने की बात कह कर मामले को शांत करने में लगे हुए हैं ,जबकि चुनाव आयोग द्वारा सख्त निर्देश जारी है कि जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करें ,उनकी गाड़ी उनके ध्वनि विस्तारक यंत्र को जप्त किया जाए । 


जिस गाड़ी का लाइसेंस या जहां दफ्तर खोलने का लाइसेंस लिया है वहां चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रमाण पत्र को चिपकाया जाए ,लेकिन ऐसा कहीं नहीं नजर आ रहा है। वहीं भुडिया महियामा पंचायत में पीआएस सरकारी कर्मीी युवराज पंडित पंचायत के मुखिया प्ररत्याशी तारा देवी प्रचार में नजर आ रहें हैै। युवराज पंडित कहलगाँव प्रखंड में पद स्थापित है।

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें