आगामी 17 दिसंबर को होने वाले राज्य स्तरीय धरना को लेकर पोषण सखी का प्रखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न

हनवारा: रविवार को महागामा ऊर्जानगर स्थित राजेंद्र स्टेडियम में पोषण सखी का प्रखंड स्तरीय बैठक किया गया।जिसकी अध्यक्षता  प्रखंड अध्यक्ष हीरा कुमारी कर रही थी।

जिसमें अपने बकाया मानदेय को लेकर आगामी 17 दिसंबर को होने वाले राज्य स्तरीय धरना को लेकर चर्चा की गई। जहाँ पोषण सखी के द्वारा निम्न मांगों को लेकर धरना दिया जाएगा।

 गोड्डा जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी ने कहा कि हमलोगों की मुख्य मांगे 10 माह से बकाया मानदेय को अविलंब भुगतान किया जाए और तत्पश्चात नियमित मानदेय भुगतान किया जाए। सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 13184 रुपए दिया जाए। 

पोषण सखी बहनों को प्रशिक्षित किया जाए।पोषण सखी बहनों को पर्यवेक्षका का बहाली,एएनएम बहाली व आंगनबाड़ी के अन्य पदों की बहाली में आरक्षित किया जाए व प्राथमिकता दिया जाए। पोषण सखी बहनों को आये आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की तरह इसे भी ड्रेस कोड दिया जाए। 

जिससे हम सबों के बीच समरूपता की भाव रहे। वहीं मीरा कुमारी ने कहा कि सेविका सहायिका की भांति हमें सभी पोषण सखी आंगनबाड़ी सेविका का पोषण परामर्शी को भी बीमा लाभ दिया जाए जिससे हम लोगों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

 बैठक में अर्चना कुमारी,अफसाना खातून,सरिता कुमारी, नजराना खातून,जुलेखा खातून,रुक्मणि कुमारी सहित अनेकों पोषण सखी उपस्थित थी।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें