हनवारा: महागामा अंचलाधिकारी रंजन यादव के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा पूर्वी चौक के दाग संख्या 1246 में रह रहे 38 लोगों पर झारखंड सरकार की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचल कार्यालय से नोटिस भेजी गयी है।
उनके द्वारा बताया गया है कि अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण भूमि को हटाने के लिए बिहार/झारखंड लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 के तहत 10 दिसंबर 2021 तक तिथि निर्धारित की गयी है।
इस संबंध जानकारी देते हुए उन्होंने कहा है कि अंचल अमीन के साथ जमीन की मापी कराई गई थी। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले 38 लोगों को चिन्हित किया था। जिसके बाद अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस दिया है।
उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत किया गया निर्धारित तिथि के अंदर यदि अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण जमीन को नहीं हटाने पर संबंधित जमीन को सरकारी स्तर पर अतिक्रमण कर हटा दिया जाएगा।
जिसके साथ साथ अतिक्रमण हटाने में होने वाली खर्च की राशि अतिक्रमणकारियों से वसूली जाएगी। इसके अलावे नियमानुसार कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें