हनवारा: महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा में किसी अन्य जगह से आए आवारा खूंखार पागल कुत्ते ने एकाएक बच्चे समेत 4 लोगों को काट डाला।
पहले एक 6 वर्षीय बच्चे पर हमला किया। जब बच्चे को काट रहे कुत्ते से दो लोगों ने बचाना चाहा तो आवारा कुत्ते उनके ऊपर भी हावी हो गया और उसे भी पैर हाथ में काट डाला।
जिसके बाद काफी लोगों को इकट्ठा होने के बाद हो हल्ला होने पर कुत्ते भाग निकले भागने के क्रम में कुत्ते ने रास्ते में एक और बच्चे को शिकार बना लिया उसके हाथ पर बेरहमी से नोच डाला।
यानी कि आवारा कुत्ते से बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए। जिसके बाद महागामा रेफरल अस्पताल बच्चे सहित दो लोग इलाज के लिए पहुंचे। जबकि एक अन्य बच्चे निजी स्वास्थ्य केंद्रों में गए।
घटना मंगलवार की बताई जा रही है। आवारा कुत्ते के इस तरह की आतंक से लोग डरे सहमे हुए हैं।किसी भी कुत्ते को देखते ही लोगों में डर जैसे लगने लगा है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें