उर्दू मध्य विद्यालय परसा में प्रबंधन समिति का पुनर्गठन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ संपन्न



हनवारा :  बुधवार को महागामा प्रखंड मुख्यालय स्थित उर्दू मध्य विद्यालय परसा (बालक) में  स्कूल प्रबंधन समिति एवं सरस्वती माता समिति का पुनर्गठन किया गया। जिस दौरान पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त दिलीप कुमार साह एवं सचिव मु अरशद हुसैन के मौजदूगी में सभा अध्यक्ष डॉ इकबाल की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। 

सभा मे सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर मैमुना खातून एवं उपाध्यक्ष पद के लिए अफसाना बानो को निर्विरोध चयनित किया गया। पर्यवेक्षक दिलीप कुमार साह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए मैमुना एवं उपाध्यक्ष पद के लिए अफसाना बानो को सर्व सम्मति से चुना गया है।

 पुनर्गठन का तिथि बीते 24 नवम्बर को ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के आदेशानुसार चुनाव कराना था। लेकिन कॉलम पूरा नही होने के कारण स्थगित किया गया था। बुधवार को चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ और अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चुनाव सम्पन्न हुआ। 

इस दौरान मु नाहिद अख्तर, मु औरंगजेब, प्रमोद रविदास, जुम्मन, बाबूलाल साह, तनवीर आजाद  रियाज, लाडली खातून, मनोज रविदास एवं इकबाल सहित दर्जनों अविभावक तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें