हनवारा: हनवारा में आदर्श युवा क्लब के द्वारा कराए जा रहे दो दिवसीय नाइट बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन हो गया।दो दिवसीय नाईट बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा,प्रबोध सोरेन और केशरी यादव के द्वारा सामुहिक रूप से किया गया था।
जिस बैडमिंटन टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमें भाग लेने वालों में से खिलाड़ी राज्य एवं अंतरराज्य जिला के संहौला,गोड्डा ,भागलपुर,की टीम ने भाग लिया था।
वहीं नाइट बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हनवारा और महागामा के बीच खेला गया। दोनो टीमों की करारा टक्कर में हर्ष कुमार की अच्छा प्रदर्शन के कारण हनवारा की टीम ने महागामा की टीम को पटखनी दे दिया।
वहीं विजेता टीम हनवारा को प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपये शंकर बाबू के हाथों एवं उपविजेता टीम महागामा को 5 हजार रुपये पुरस्कार हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार,प्रकाश पासवान,केशरी यादव,नवरत्न शर्मा,अजय भगत,अनिल मंडल, के हाथों दिया गया।
अंपायर कॉमेंटेटर की भूमिका ए अकादमी डाइरेक्टर आकर्ष कुमार निभा रहे थे।जिन्होंने अपनी कॉमेंट्री से दर्शकों का दिल जीत लिया। नाईट बैडमिंटन टूर्नामेंट आदर्श क्लब द्वारा हर साल के भांति इस साल भी बड़े धूमधाम से कराया जा रहा था।
इस बैटमिंटन टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि नजाम,बिष्णु राम, हर हर महादेव,पप्पू वकील, आर्यन भगत, छोटू,अंकित कुमार, अनिल मंडल वहीं आदर्श क्लब के,मंटू,नवरत्न शर्मा,अजय भगत,आर्यन, किशन कुमार भगत,आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें