काफी मशक्कत के बाद पांच दिन बाद गोवा से गोड्डा पहुंचा मजदूर का शव

●काफी मशक्कत के बाद पांच दिन बाद गोवा से गोड्डा पहुंचा मजदूर का शव

हनवारा: बीते 24 दिसम्बर को गोड्डा जिले के हनवारा थाना क्षेत्र के नरैनी गांव निवासी 53 वर्षीय इस्लाम अंसारी की मौत अचानक गोवा के बास्को रेलवे स्टेशन पर हो गयी थी।

 जिसका शव 5 दिन बाद मंगलवार को देर रात एम्बुलेंस से उनके पैतृक गांव नरैनी पहुंचा। शव पहुंचते ही पूरा गांव गमगीन हो गया। इस्लाम अंसारी पेशे से मजदूर है। दिहाड़ी मजदूरी कर गोवा से अपने घर गोड्डा आ रहे थे इसी क्रम में उनकी मौत अचानक बास्को रेलवे स्टेशन पर ही हो गयी थी।

 इस्लाम आंसारी परिवार के मुखिया थे। उन्ही के सहारे परिवार का भरण-पोषण होता था। उनका एक पुत्र भी है लेकिन उनका भी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।पुतहु भी है तो वह भी विकलांग हैं। इस्लाम अंसारी के चले जाने के बाद अब परिवार वालों के ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट गया है।

अब सवाल यह है कि इस गरीब परिवार में शरीर से विकलांग बहु एवं मानसिक रूप से बीमार बेटा का भरण पोषण कौन करेगा। परिवार वालों का आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। इसके साथ ही सोशल मिडिया के ट्विटर के जरिये राज्य के मुखिया सहित श्रम मंत्री को टैग कर के शव को गोड्डा लाने एवं परिजनों को मुआवजे की मांग काफी ट्रेंड हुई थी लेकिन किसी ने इस गरीब का नहीं सुना।

 मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गोड्डा जिले के महागामा विधानसभा क्षेत्र के हनवारा थाना के नरैनी गांव निवासी इस्लाम अंसारी बीते सात माह पूर्व दिहाड़ी मजदूरी की तलाश में गोवा चले गए थे। जहां उनको मजदूरी करने का कार्य मिला। सात महीने बाद घर लौटने के लिए गोवा राज्य के बास्को रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो अचानक उनकी मौत हो गई। 

आर्थिक तंगी से मजबूर होकर उन्होंने प्रदेश में जा कर दिहाड़ी मजदूरी कार्य करने का फैसला लिया था। जिसके बाद उनके शव को लाने के लिए स्थानीय लोगों ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता को टैग कर के शव को गोड्डा लाने की गुहार लगाई गई थी। 

इसी कड़ी में गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने समाजसेवी आसिफ इकबाल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए मंत्री सत्यानन्द भोक्ता को कहा कि शव को गोड्डा लाने की व्यवस्था किया जाय। ताकि घर के मुखिया का शव उनके परिजन तक पहुंच सके। 

श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने संजय यादव के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जवाब दिया था कि शव को लाने की व्यवस्था की जा रही है और इसका निर्देश भी दे दिया गया है। हालांकि कही जाय तो पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव एवं आसिफ इकबाल की पहल पर मजदूर का शव गोड्डा पहुंच पाया।  

गौरतलब हो कि परिवार का भरण पोषण का जिम्मा इस्लाम अंसारी के ऊपर ही था। उनके चले जाने से परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार में बहु, दो पुत्री एवं एक पुत्र है। परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। ताकि परिवार वालों का भरण पोषण किया जा सके।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें