हनवारा: शुक्रवार देर रात हनवारा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में एक वृद्ध को अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी। मृतक का पहचान संग्रामपुर गांव के 70 वर्षीय चुन्नी यादव के रूप में की गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रोज की तरह खाना खाकर चुन्नी यादव संग्रामपुर दुर्गा मंदिर के नजदीक अपने गौशाला में सोए हुए थे और मृतक का घर गौशाला से 500 मीटर दूरी पर है। घर मे मृतक का दोनो पुत्र उनका रहते हैं और मृतक चुन्नी यादव अपने गौशाला यानी जहाँ जानवर रखते हैं वहां रहा करते थे।
शनिवार अहले सुबह जब मृतक का बहु मवेशी को चारा डालने आई और मवेशी को चारा देकर झोपड़ी में गई और कम्बल उठाकर जगाने का प्रयास किया तो देखा कि खून से लतपथ था।जिसके बाद मृतक का बहु जोर शोर से रोने चिल्लाने लगी। रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। जिसके बाद मामले की जानकारी महागामा एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
उन्होंने घटना के सम्बंध में कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने गोड्डा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।पुलिस हत्या की कारणों के बारे में पता लगाने जुट गई है।जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगी।
इस तरह के निर्ममता पूर्वक हत्या के आरोपितों को किसी भी कीमत पर बख्सा नही जाएगा। गौरतलब हो कि लोग इस तरह के घटना को लेकर काफी डरे सहमे हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें