हनवारा थाना में दस लोगो पर बिजली चोरी का मामला दर्ज



हनवारा : स्थानीय थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को बिजली विभाग द्वारा चोरी के बिजली जलाने वाले दस लोगों पर बिजली चोरी का प्राथमिकी दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को हनवारा थाना क्षेत्र में कनीय अभियंता दीपक कुमार की अगुवाई में चोरी का बिजली जलाने वाले के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। 

जिसमे से चोरी के बिजली जलाते दस लोगो का कनेक्शन काट कर हनवारा थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। 14 पृष्ठ के प्राथमिकी में जब्ती सूची के साथ मामला दर्ज किया गया है। 

प्राथमिकी में मु सोहराब, प्रिंस कुमार,पारसनाथ साह, विकाश कुमार, आजाद अंसारी, रतन भगत, फंटूस साह, बिहारी लाल साह, खतिम अंसारी सभी हनवारा निवासी एवं काला डुमरिया के शालिग्राम मंडल के ऊपर मामला दर्ज किया गया है। 

बिजली विभाग के चोरी छिपे बिजली जलाने वाले पर कारवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। कनीय अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि चोरी छिपे कई लोगो ने बिजली का कनेक्शन लगाया है। 

इसी के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया था जिसमे की दस नामजद लोगो पर  हनवारा थाना में बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है साथ ही दस हजार दो सौ का फाइन किया गया है। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें