पथरगामा : सोमवार को रानीपुर निवासी मुखिया पति रंजीत मेहरा का बाइक के डिक्की तोड़कर 164000 रुपए के साथ आवश्यक कागजात की चोरी कर ली गई। घटना को लेकर रंजीत मेहरा ने बताया कि वह ग्रामीण बैंक पथरगामा से चेक के माध्यम से पैसा निकाला था।
पैसा निकालने के बाद उसे डिक्की में रखकर पहले वे पथरगामा ब्लॉक आये। यहां से कुछ काम निपटाकर इसके बाद वह बीआरसी गए। वे बीआरसी परिसर में बाइक खड़ा कर कुछ कागजात जमा करने के लिए बीआरसी गए। जब बीआरसी से कागजात जमा करके निकले और बाइक के पास आये तो देखा कि बाइक का डिक्की टूटा है और डिक्की में रखा पैसा नहीं है। पैसा पॉलीथिन में रखकर डिक्की में रखा था। उसमें पेन कार्ड पासबुक भी था।
मालूम हो कि बीआरसी परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन था। जहां काफी भीड़ लगी थी। सभी लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे। इसी भीड़ का फायदा उठाकर चोर ने घटना को अंजाम दिया। इधर ग्रामीण बैंक प्रबंधक ने बताया कि ग्राहक रंजीत मेहरा बैंक से 164000 की निकासी की थी।
खुद ग्राहक ने भी इस घटना की सूचना उन्हें दी है। कहा कि बैंक में सीसी टीवी कैमरे लगे है। बैंक में आने वाले अनवांटेड लोगों पर नजर रखी जाती है। अब और ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। कहा कि बैंक में कोई चौकीदार नहीं है। चौकीदार की मांग की गई है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें