पागल कुत्ता का आतंक, दर्जन भर लोग हुए जख्मी


  • सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आये 6 लोगों को पागल कुत्ता ने काटा।


पथरगामा : सोमवार को पथरगामा में एक पागल कुत्ता ने आतंक मचा दिया है। इस पागल कुत्ते ने दर्जन भर लोगों को काट कर जख्मी कर दिया। कुत्ते के काटने से जख्मी सभी लोगों को पथरगामा अस्पताल में इलाज किया गया। चिकित्सक डॉ रोहित रंजन ने सभी को एन्टी रेबीज का सुई देकर इलाज किया। एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए गोड्डा रेफर किया गया है।  


मिली जानकारी के अनुसार एक भूरे रंग का कुत्ता पागल हो गया है। चलते फिरते लोगो को काटकर जख्मी कर रहा है। पीड़ित से मिली जानकारी के अनुसार पथरगामा चौक पर 3 लोगों को पथरगामा हाट के पास 3 लोगों को और पथरगामा मिड्ल स्कूल परिसर में लगे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आये 6 लोगों को पागल कुत्ता ने काट कर जख्मी किया है। पागल कुत्ता के काटने से घायल लोगों में पथरगामा निवासी 45 वर्षिय प्रभुनाथ ठाकुर, 14 वर्षिय शिवानी कुमारी, 5 वर्षिय प्रियांशु कुमारी, 5 वर्षिय नीलू कुमारी, 30 वर्षिय गुंजन कुमार, 40 वर्षिय बबलू स्वर्णकार, 35 वर्षिय अनमोल गुप्ता, अमडीहा निवासी 25 वर्षिय मुन्नी देवी, कुराबा निवासी 55 वर्षिय मनोज भगत, कमलडिहा निवासी 37 वर्षिय सुमन रमानी शामिल है। 


बताया गया कि कोई चौक पर किसी काम से गया था जहां पागल कुत्ते ने काट लिया। कोई हाट करने गया था जहां घूम रहा पागल कुत्ता ने काट लिया। मिड्ल स्कूल में लगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में काम से गये लोगों को वहाँ घूम रहा पागल पागल कुत्ता ने काट लिया। पागल कुत्ता के काटने से किसी का पैर तो किसी का जांघ जख्मी हुआ है। पागल कुत्ता अभी भी बाजार में घूम रहा है, पता नही और कितने को काटकर जख्मी करेगा। पागल कुत्ता से पथरगामा के लोग भयभीत है।    

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें