गोड्डा : बीते दिन साहेबगंज ज़िले के 2012 बैच के दारोगा लालजी यादव की पलामू जिला के नवा बाजार थाना परिसर में संदिग्ध स्तिथि में मृत्यु हुई थी।
आज डिप्टी CLP लीडर सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने उनके घर जाकर शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है की उन्होंने आत्महत्या नहीं बल्कि उनकी हत्या हुई है । परिजनों ने बताया की उन्हें 3 दिन पहले परिवहन पदाधिकारी को दुर्व्यवहार करने के आरोप में थाना प्रभारी रहते निलंबित किया गया था।
विधायक प्रदीप यदव ने परिजनों को आश्वस्त किया है एवं जल्द न्याय हेतु इसकी उच्च स्तरीय जाँच हो ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो और दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई हो इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मिलकर उच्स्तरीय जाँच का भरोसा दिया है !
विधायक श्री प्रदीप यादव ने बताया की मृतक दरोगा स्वर्गीय लालजी यादव अपने पीछे पत्नी (ग्रेजुएट) व् बच्चे छोड़ गए हैं ! परिवार के भरण-पोषण हेतु पत्नी को सरकारी नौकरी मिले इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलूंगा !
मौके पर साहेबगंज कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री नकुल मिश्रा जी, मज़दूर नेता राजकुमार यादव जी एवं कई अन्य गणमान्य मौजूद रहे !
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें