हनवारा: थाना क्षेत्र के हनवारा पंचायत भवन के समीप चेक पोस्ट पर शुक्रवार को सघन माक्स चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान में मजिस्ट्रेट फारूक आजम कनीय अभियंता एवं हनवारा थाना के एसआई राजेंद्र कुमार म्हत्तो ने वाहन चालकों को कड़ी दिशा निर्देश देते हुए कहां की झारखंड प्रदेश के गोड्डा जिला में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
जिसको लेकर जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार लोगों को माक्स लगाकर घर से निकलने एवं अपने सुरक्षित के साथ-साथ दूसरे को सुरक्षित रखने के लिए सख्ती से पालन हेतु अपील किया गया है। मास्क चेकिंग अभियान में वाहन की डिक्की हेलमेट वाहन कागजात सहित सभी प्रकार की जांच की गई। बिना माक्स लगाए दो पहिये चार पहिये वाहन चालकों को अनावश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी राहगीर को बिना मास्क लगाए वाहन पर ना बैठाए।
चेकिंग अभियान में बिना माक्स पर व्यक्ति 100 का चालान काटा गया।जिसमें से कुल चलान 1300 रुपया का चालान कटा। साथ ही साथ मजिस्ट्रेट एवं सब इंस्पेक्टर राजेंद्र म्हत्तो ने लोगों को अपील किया है कि सरकार के द्वारा आंशिक लॉकडाउन को लोग पालन करें अनावश्यक भीड़ ना लगाएं 2 गज की दूरी बनाए रखें समय-समय पर अपने अपने हाथों को बार-बार धोएं। अपने सुरक्षित रहे और दूसरे को भी सुरक्षित रखें। मौके पर हनवारा पुलिसकर्मी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें