भागलपुर: नवयुवक संघ के घीयासालपुर के द्वारा शुक्रवार को गोराडीह प्रखंड के घीयासालपुर मध्य विद्यालय में सरस्वती पूजा के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया।
जिस क्विज प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों के लिए आयोजित की गई।
प्रतियोगिता परीक्षा 10 बजे से 11 बजे तक लिया गया। जिसमें आसपास के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिस प्रतियोगिता में कक्षा 10 के 5 छात्र/छत्राओं ने टॉप किया है। वहीं कक्षा 9 के 5 छात्र/छात्राओं ने बाजी मारी हैं। सभी को सरस्वती पूजा के अवसर पर पुरस्कार दिया जाएगा।
चमन कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता परीक्षा का मुख्य उद्देश्य है बच्चों की अंदर शिक्षा की जागृति तथा उत्साह बढ़ाना।हालांकि इस क्विज प्रतियोगिता आयोजित कराने को लेकर ग्रामीणों की सहयोग रही हैं।
इस दौरान मौके पर आशुतोष कुमार, सन्नी कुमार, संजीव नीतीश अक्षय कुंजबिहारी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें