महागामा : महागामा थाना क्षेत्र के लोगाय गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति के आग से झुलसने से बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं स्वजनों ने आनन फानन में बुजुर्ग व्यक्ति को महागामा रेफ़रल अस्पताल लाया गया।
जहाँ मौजूद डॉ अभिषेक सानू के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।वहीं घायल के पुत्र मोजिम आलम ने बताया मेरे पिताजी 80 वर्षीय शेख मोहम्मद घर मे अलाव ताप रहे थे उसी क्रम में यह घटना घटी।
वहीं डॉ अभिषेक सानू ने बताया कि घायल लगभग अस्सी से नब्बे प्रतिशत तक जल गया गया।वहीं घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया।खबर लिखे जाने तक घायल की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी।
Top 5 casino slots in Canada - DrmCD
जवाब देंहटाएंIf you like casino games, 용인 출장샵 then you can 여수 출장마사지 try them all. We have 상주 출장마사지 our top 5 casinos and bonuses to try out, but you can always find some of the 시흥 출장마사지 best slots in Canada 영주 출장안마