महागामा के लौंगाय में अलाव तापने के क्रम में बुजुर्ग व्यक्ति बुरी तरह से झुलसा



महागामा : महागामा थाना क्षेत्र के लोगाय गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति के आग से झुलसने से बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं स्वजनों ने आनन फानन में बुजुर्ग व्यक्ति को महागामा रेफ़रल अस्पताल लाया गया।

जहाँ मौजूद डॉ अभिषेक सानू के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।वहीं घायल के पुत्र मोजिम आलम ने बताया मेरे पिताजी 80 वर्षीय शेख मोहम्मद घर मे अलाव ताप रहे थे उसी क्रम में यह घटना घटी। 

वहीं डॉ अभिषेक सानू ने बताया कि घायल लगभग अस्सी से नब्बे प्रतिशत तक जल गया गया।वहीं घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया।खबर लिखे जाने तक घायल की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 टिप्पणियाँ: