सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट, हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नज़र

हनवारा: सरस्वती पूजा को लेकर थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को हनवारा थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक की गई जहां दोनों समुदाय के दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंहा ने बैठक में आए सभी प्रमुख लोगों से अपने क्षेत्र के वैसे गांव स्थान या वैसे पूजा समिति के बारे में जानकारी मांगा जहां कभी किसी प्रकार की उपद्रव या तनाव हुआ हो। साथ ही सबों से आग्रह किया गया कि आप सरस्वती पूजा प्रेम भाव के साथ मिलजुल कर मनाएं और ऐसा कुछ भी ना करें जिससे किसी के भावनाओं को आहत पहुंचे।

 खासकर सभी प्रबुद्ध लोगों से आग्रह किया कि आप अपने क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन के समय जागरूक रहें अपने बच्चों पर नजर रखें क्योंकि अक्सर किसी भी प्रकार की झगड़ा झंझट तनाव उपद्रव प्रतिमा विसर्जन के समय ही होता है।

थाना प्रभारी दीपक कुमार द्वारा सभी प्रबुद्ध लोगों से कहा गया कि यदि आपको कहीं वैसे स्थान पर पूजा होने से कोई तनाव परेशानी झगड़ा झंझट की संभावना हो तो आप हमें बताएं हम वहां पूर्व से ही सतर्कता बरतेंगे बैठक में सब इंस्पेक्टर राजेंद्र महतो,एएसआई विजय कुमार राम,हनवारा पंचायत मुखिया,मंजूर आलम, जिछु रविदास, डॉ रामलखन सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें