जावेद
बिहार न्यूज़ डेस्क: बुधवार को संहौला प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में विभिन्न पंचायतों का भ्रमण जदयू के गद्दावर नेता ई शुभानंद मुकेश के द्वारा किया गया। जहाँ जदयू के कार्यकर्ताओं ने शुभानंद मुकेश का गर्मजोशी से जोर दार स्वागत किया।
इसी दौरान नेता ई शुभानंद मुकेश जदयू पार्टी में आने के बाद पहली बार स्वागत समारोह में ग्राम पंचायत छोटीनाकी पहुंचे जहाँ ई शुभानंद मुकेश का गर्मजोशी से पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए ई शुभानंद मुकेश ने कहा कि हमें यहां के जनताओं के द्वारा जो सम्मान एवं प्यार मिला है। इसे कभी भुलाया नहीं सकता। हमारी जहाँ भी जरूरत पड़ेगी हम हरएक जनताओं का हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा।
उन्होंने कहा कि जदयू पार्टी कभी जातिवाद पर नहीं गई लोग यह एक ऐसे पार्टी है जिनके द्वारा दबे कुचले गरीब असहाय लोगों के लिये हमेशा खड़ी रहती हैं।यह पार्टी किसी जातिवाद के पीछे नहीं गई हैं।हमारे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा गरीब,किसानों,मजदूरों,मजलूमों के लिए काम करते आए हैं और करते रहेंगे। उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी कल्याणकारी योजनाओं को भी गिनाया।
इस दौरान सन्हौला प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान,बड़ीनाकी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद मुस्तकिम आलम पूर्व मुखिया हाजी नजीर साहब,सहवाज आलम उर्फ मुन्ना, विरेन्द्र कुमार भारती, एकचारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद मंडल,अमडीहा पंचायत के मुखिया शौकत अंसारी,विनय कुमार सिंह,मोहम्मद मुहताज आलम,मोज़िम आलम, सरपंच अब्दुल सत्तार सहित दर्जनों कार्यकर्ता साथ चल रहे थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें