नवयुवक संघ के द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर टॉप किए सभी छात्र/छत्राओं को किया पुरस्कृत

भागलपुर: नवयुवक संघ घीयासालपुर के द्वारा 4 फरवरी को गोराडीह प्रखंड के घीयासालपुर मध्य विद्यालय में सरस्वती पूजा के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था। 

वहीं नवयुवक संघ के द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर टॉप किए सभी छात्र/छत्राओं को पुरस्कृत किया। मालूम हो कि क्विज प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने भाग लिया था। 

प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों के लिए आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता परीक्षा 10 बजे से 11 बजे तक लिया गया था। जिसमें आसपास के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। 

पुरुस्कार वितरण के बाद चमन कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता परीक्षा का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों की अंदर शिक्षा की जागृति तथा उत्साह बढाना हैं। इस प्रतियोगिता को आयोजित कराने में ग्रामीणों का काफी सहयोग रहा है। 

कमिटी ने निर्णय लिया है कि सिमरो उच्च विद्यालय के बिहार बोर्ड 2022 में परीक्षा देने जा रहे वर्ग दशम छात्र छात्राओं को अगले वर्ष 2023 में सरस्वती पूजा के अवसर पर पुरुस्कार दिया गया जाएगा। 

इस दौरान मौके पर आशुतोष कुमार, सन्नी कुमार, संजीव,नीतीश,अक्षय,आशुतोष कुमार, परितोष आदि उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें