महागामा: महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी के नेतृत्व में अनुमंडल क्षेत्र थाना अंतर्गत पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध गोष्टी को लेकर मासिक बैठक की गई।
इस दौरान एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी थाना वार समीक्षा की ।समीक्षा के उपरांत पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में नियमित गस्ती करने का आदेश देते हुए कहा हाल फिलहाल जेल से बाहर निकले अपराधियों पर विशेष चौकसी रखें।
नियमित रूप से वाहन चेकिंग,अवैध रूप से परिचालन कोयला,बालू तस्करी, अवैध शराब माफियाओं पर पैनी नजर बनाकर रखें। वारंटियों की गिरफ्तारी व चोरी,छिनतई की बढ़ती घटनाओं को रोक लगाने संबंधी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि अपराधी किसी भी सूरत में पैर नहीं पसारे उस पर विशेष रूप से नजर रखी जाए अन्यथा जिस थाना क्षेत्र से ढीला रवैया रहेगा उस थाना क्षेत्र के पदाधिकारियों के करवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी।
साथ ही कहा फरार वारंटियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।वहीं शिव शंकर तिवारी ने कहा कि सरस्वती पूजा को देखते हुए सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में विशेष नज़र बनाये रखेंगे ताकि कोई अप्रिय घटना ना घट सके।
मौके पर महागामा पुलिस निरीक्षक बाबू राम भगत, थाना प्रभारी उमेश कुमार मोदी, हनवारा थाना प्रभारी दीपक सिन्हा, ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह, मेहरमा थाना प्रभारी पल्लवी कुजुर सहित बलबड्डा थाना प्रभारी राजू लाल स्वांसी सहित बोआरीजोर पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें