हनवारा: महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा क्षेत्र के विभिन्न गांव में सरस्वती पूजा को लेकर निरीक्षण करने अंचलाधिकारी रंजन यादव,पुलिस इंस्पेक्टर बाबू राम भगत एवं थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा दल बल के साथ विभिन्न पूजा स्थलों पर पहुंचे और सरस्वती पूजा कमिटी के सदस्यों को कोविड-19 के तहत सरस्वती पूजा मनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
साथ ही मूर्ति विसर्जन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं सभी पूजा कमिटी के सदस्यों से बाउंड फॉर्म भरवाया गया।
अंचलाधिकारी ने सभी पूजा कमेटी को कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक सरस्वती पूजा मनाना हैं। साथ ही यदि किसी प्रकार की शांति भंग होती है तो कमेटी पर सीधे तौर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें