कहलगांव : प्रखंड कैथपुरा चायटोला मध्य विद्यालय में सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को एसएफसी फुटबॉल टीम वंशीपुर और बीएफसी फुटबॉल टीम भुआलपुर के बीच खेला गया। जिसमें बीएफसी फुटबॉल टीम ने वंशीपुर फुटबॉल टीम को 3-2 से पराजित कर फाइनल मैच का मुकाबला जीत लिया।
फुटबॉल मैच का उद्घाटन धनौरा पंचायत के मुखिया दिलीप मंडल ने किया एवं दोनो टीमों के खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया तथा फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप भागलपुर सासंद अजय कुमार मंडल। कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव। शुभानंद मुकेश पहुचें और दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी।
विधायक पवन कुमार यादव ने खिलाड़ियों व आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इतने सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का भव्य आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों के खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर भी खिलाड़ियों के प्रति कई महत्वकांक्षी योजनाएं हैं। जिसका लाभ खिलाड़ियों को सरकार दे रही है।
साथ ही उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार खिलाड़ियों को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी के अवसर प्रदान कर रही है। विजेता टीम को विधायक पवन यादव ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। वहीं उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। फुटबॉल मैच में रामानंद कुमार, उद्घोषक पवन कुमार, गौतम। सुमन। कुंदन सुबोध। स्कोर की भूमिका राजेश कुमार। अरविंद कुमार सहित खेल प्रेमी व दर्शक उपस्थित थे।
- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया ब्यूरो, कहलगांव।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें