गोड्डा: जल है तो जीवन है। ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी। लेकिन गोड्डा नवोदय में पानी की समस्या पछले कई सालों से हो रही है। ज्ञात हो कि विद्यालय ललमटिया कोयला खदान के नजदीक अवस्थित होने के कारण वहां का जल स्तर काफी नीचे चला गया है। जिससे विद्यालय छात्रावास में रह रहे छात्र-छात्राओं को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है।
विद्यालय के प्रिंसिपल के द्वारा बताया गया कि टैंकर द्वारा पानी मंगा कर कुछ हद तक समस्या के समाधान का प्रयास किया जाता है, लेकिन जब तक इसका स्थाई समाधान नहीं किया जाता है तब तक इसी तरह जल संकट का सामना करना पड़ेगा।
विद्यालय के छात्रावास में सैकड़ों की सांख्या में छात्र-छात्राएं रहते हैं। गमी के मौसम में तो स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि इसकी कल्पना भी नही कि जा सकती। विद्यालय प्रशासन ने महागामा के वर्तमान विधायक दीपिका पाांडेय सिंह से इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए निवेदन किया है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें