महागामा : अग्नीपथ योजना के विरोध में महागामा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमे मुन्ना राजा ने कहा केंद्र सरकार द्वारा ये जो अग्निवीर योजना जो पीछे के दरवाजे से लाई है उसे वापस ले
जब से भाजपा सरकार आई है सिर्फ यूवाओ को ठगने का काम कर रही है यूवाओ के हाथ में लॉलीपॉप थमाने का काम कर रही है। युवा साथियों के भविष्य को अंधकार में डालने का काम मोदी सरकार कर रही है मैं अग्नि वीर योजना का घोर विरोध करता हूं।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मिन्हाजुल हक ने कहा जिस प्रकार पहले बहाली किया जा रहा था वही जरूरत है अग्नि वीर योजना का जरूरत ही नही है चार साल के लिए नौकरी उसके बाद वो युवा क्या करेंगे। भाजपा के कार्यालय में चौकीदारी करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिनहाज हक ,कासिफ,सरफराज, मुकेश यादव,रब्बानी, नदीम राज,तस्लीम,राहुल,इमरान,मोनोवार राणा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें