महागामा के सात घरों में अचानक लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक

महागामा : महागामा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिक्षक कॉलोनी महागामा के समीप हरिणचारा गांव के झोपड़ पट्टी में गुरुवार अहले सुबह करीब साढे तीन बजे भोर मे अचानक आग लगने से करीब आधा दर्जन से भी अधिक घर जलकर राख हो गया।

 इस संबंध मे अग्नि पीड़ित बबलू दास एवं बुधिया देवी सहित अन्य पीड़ित परिवार के लोगो ने बताया कि गुरुवार अहले सुबह करीब साढे तीन बजे अचानक हो-हल्ला,शोरगुल की आवाज को सुनकर जब जगे तो देखे की झोपडी में आग की तेज लपटे धधक रहा है।आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही करीब सात घर  धू-धू कर जलकर राख हो गया।

इस घटना की सूचना मिलने के साथ ही महागामा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।इस दौरान थाना प्रभारी के प्रयास एवं समय रहते हुए अग्निशमन वाहन घटनास्थल पहुंचा।और दमकल के सहयोग से घर में लगे आग को पूरी तरह से बुझाया गया।इस घटना से सभी अग्नि पीड़ित परिवार वाले भुखमरी का शिकार हो गया है।

इस आग की घटना से घर मे रखा चावल,दाल,गेहूं,आटा एवं अन्य सामान सहित कई मवेशी जलकर राख हो गया।जानकारी के अनुसार इस घटना की सूचना पाकर महागामा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अशोक कुमार अग्नि पीड़ितों के पास सुध लेने पहुंचे।एवं इस घटना से सभी अग्नि पीड़ित परिवारो को तत्काल राहत के तौर पर सभी जरूरतमंद समान उपलब्ध कराया गया।

Ranjeet Kumar, Ujagar Media Team
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें