गोड्डा : मेघा सूची जारी नहीं होने को लेकर महागामा प्रखंड अंतर्गत नव चयनित होमगार्ड संघ गोड्डा के अभ्यर्थियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। आयोजित धरने में यह निर्णय लिया गया कि विज्ञापन संख्या 1/2009 की मेघा सूची प्रकाशित नहीं किया गया है।
इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि आगामी 30 दिसंबर को होमगार्ड की बहाली को स्थगित करने एवं 2009 की मेघा सूची जारी करने की मांग को लेकर नव चयनित होमगार्ड संघ प्रतिनिधि उपायुक्त से मिलेंगे। सर्व सम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर होमगार्ड की समस्या का समाधान नहीं होने पर आगामी वर्ष 2023 में कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी।
उक्त धरने में अध्यक्ष रविशंकर सिंह, मोहम्मद ताहिर हुसैन मोहम्मद अली हुसैन, पवन कुमार दुबे, शंकर दयाल गिरी, अनुज कुमार पांडे, जुबेर शंकर, अरुण कुमार मंडल, चांदनी कुमारी, मुन्ना रविदास, प्रीतम कुमार यादव,अजीत कुमार, प्रदीप कुमार मंडल, विनय कुमार अन्य लोग उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट- जावेद अख्तर
जबरदस्त
जवाब देंहटाएंजावेद भाई