●सरकारी तालाब में जमीन के अंदर छुपाकर रखा था करीब 100 किलो जावा महुआ
हनवारा: नव वर्ष को देखते हुए हनवारा पुलिस ने अबैध देशी शराब कारोबारियों के खिलाफ़ बड़ी कार्यवाही की है। हनवारा पुलिस ने हनवारा थाना क्षेत्र के विश्वासखानी गांव में छापेमारी किया।
जहाँ सरकारी तालाब में जमीन के अंदर छुपाकर 10 लिटर का पलास्टिक डिब्बा में करीब 100 किलो जावा महुआ नष्ट किया है।साथ ही इस दौरान 15 लीटर देशी शराब जब्त किया गया है।
अबैध शराब के खिलाफ छापेमारी हनवारा थाना प्रभारी रौशन कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब भट्टी को ध्वस्त किया हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से देशी शराब कारोबारी में हड़कंप मच गया है।इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर हनवारा क्षेत्र के विश्वासखानी गांव में छापेमारी किया गया है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 100 किलो जावा महुआ एवं 15 लीटर देशी शराब जब्त सहित भट्टी को नष्ट किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। छापेमारी दल में एसआई आर के पांडे,एसआई मुकेश उपाध्याय,एस के दुबे सहित हनवारा पुलिस बल असफाक आलम शामिल थे।
ब्यूरो रिपोर्ट:- Z.Rja
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें