गोड्डा: महागामा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में स्वच्छ भारत मिशन का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लेकिन स्थानीय बीडीओ की लापरवाही से पूरे ब्लॉक परिसर में गंदगी फैली हुई है।
इसकी साफ सफाई के लिए अब तक कोई अहम पहल नही की गई है। जिससे कि स्वच्छ भारत मिशन की सरकारी दफ्तरों में ही धज्जियां उड़ाई जा रही है।
पूरे ब्लॉक परिसर में जगह जगह गुटखा पान तम्बाकू के थूक से लाल पड़ा हुआ है। सरकारी दफ्तरों में भी अगर साफ सफाई के लिए अधिकारियों द्वारा पहल नही किया जाए तो इनको मजबूती कहि जाय या उनकी लापरवाही समझी जाय।
ग्रामीण सोनू अंसारी बताते है कि यहाँ के बीडीओ की घोर लापरवाही है। साफ सफाई पर तो वो बिल्कुल ही ध्यान नही रखते है। इनके कार्यशैली भी बड़ी अजीब किस्म के है। लगभग कार्यालय से बाहर रहते है। दूर दराज से आये ग्रामीणों को चक्कर लगाना पड़ता है।
इधर रंजीत सिंह बताते है कि पूरे ब्लॉक परिसर को घूम घूम कर देख लीजिए कोई ऐसा जगह नही होगा जहां गुटखा का थूक से लाल नही होगा। साथ ही शौचालय भी गन्दगी से भरा पड़ा हुआ है। बीडीओ के आफिस में तो पर्सनल यूज़ के लिए शौचालय है।
लेकिन सामूहिक उपयोग के लिए बना शौचालय की स्थिति बद से बदतर हो गई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कम से कम सरकारी दफ्तरों को साफ सुथरा रखा जाय।
ब्यूरो रिपोर्ट: - जावेद अख्तर
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें