गोड्डा: रविवार को हनवारा थाना क्षेत्र के इमली बांध के पास बीआर10 पीबी 8473 नम्बर सवारी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे टेंपो में बैठे दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑटो पलटने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और ऑटो चालक फरार हो गए।
जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से ऑटो के नीचे दबे लोगों को निकाला गया। पुलिस जबतक पहुंचते ग्रामीणों ने आनन फानन दोनों घायलों को निजी वाहन से प्राइवेट अस्पताल नारायणी ले जाया गया। इधर घटना की सूचना पर हनवारा पुलिस एसआई आर के पांडे,पुलिस बल असफाक आलम घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
जिसके बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज कराने महागामा रेफरल अस्पताल भेज दिया गया। रविवार को सुबह 10 बजे दिन में नयानगर से ऑटो सवारी लेकर हनवारा की तरफ आ रही थी। अभी वह हनवारा इमली बांध के पास पहुंचने ही वाले थे कि तभी अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई।
वहीं गाड़ी में सवार ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के चानामोढिया निवासी इसहाक के 17 वर्षीय पुत्र असलम एवं बिहार कहलगांव निवासी बिष्णु कुमार घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस की मदद से रेफरल अस्पताल महागामा पहुंचाया गया। चालक टेंपो छोड़कर फरार हो गया। उसके बाद पुलिस ने टेम्पू को जब्त कर थाना लाया हैं।
बताया जा रहा है कि एक युवक को पैर में गम्भीर चोटें आई है। एसआई आर के पाण्डे ने बताया कि इमली बांध के पास सड़क दुर्घटना में दोनों घायलों को महागामा रेफरल अस्पताल भेज दिया गया है साथ ही ऑटो को जब्त कर थाना लाया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट-Z.Rja
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें