ग्रामीण इलाकों में नव वर्ष की रही धूम, छोटे छोटे बच्चों ने पिकनिक का उठाया लुत्फ

गोड्डा: रविवार सुबह नया साल को लेकर पिकनिक मनाने के लिए बच्चों के साथ साथ युवाओं में उत्साह देखते ही बन रही थी। ग्रामीण इलाकों में नव वर्ष के पहले दिन युवा व छोटे छोटे बच्चों ने नववर्ष पर जश्न मनाया और एक दूसरे को इसकी बधाइयां दी। महागामा प्रखण्ड अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र में स्थित पोखरे,मैदान,बहियार,खेतों पर पिकनिक मनाने को भीड़ लग रही थी। 


पिकनिक स्थल पर लोगों ने ईश्वर से आने वाले दिनों के बेहतरी की कामना की। पिकनिक स्पॉट पर युवा वर्ग के साथ साथ छोटे-छोटे बच्चे पहुंचे और मुर्गा चावल, अंडा चावल,खीर पूड़ी पकवान आदि बना कर खूब लुत्फ उठाया। नववर्ष का आगमन होते ही महागामा प्रखण्ड के सभी गांवों में उत्सव का माहौल कायम हो गया।

 लोगों ने अपने-अपने घरों के सामने सड़क पर रंगोली बनाकर खुशी का इजहार किया। यही नहीं कई जगहों पर बड़े-बड़े अक्षरों में हैप्पी न्यू ईयर 2023 लिखकर भी उल्लास दर्शाया गया। रात्र बारह बजे के बाद से पटाखे भी क्षेत्र में छूटने लगे थे। दूसरी तरफ बच्चों ने मिठाइयां बांटकर लोगों के साथ आशीर्वाद लेकर नया साल की बधाई दी।

नौजवानों ने क्षेत्र खेत,पोखर,पहाड़ सहित अन्य जगहों पर नदियों के किनारे पिकनिक मना कर नववर्ष का आगाज किया। इस दौरान कुशमहरा सड़क किनारे,खैराटिकर,मैदान,हनवारा गेरुआ नदी,बिशनपुर बहियार में गांव के युवा वर्ग के जावनो द्वारा पार्टी दी गई।

 कुशमहरा के समाजसेवी मिनसार आलम ने नव वर्ष के अवसर पर बड़ा आयोजन किया।जिसमें क्षेत्र के कई बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए। उधर,आधुनिकता की दौड़ में लोगो ने सोशल मीडिया के फेसबुक और वाट्सएप,इंस्टाग्राम आदि से भी खूब धमाल मचाया। 

वहां भी बधाइयों का तांता लगा रहा।इससे अलग हनवारा मंदिरों में भी दर्शन-पूजन को लोगों की भीड़ उमड़ी रही।कुल मिलाकर कहा जाए तो नववर्ष पर लोगों ने भरपूर मजा लिया।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें