महागमा: महागामा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय परसा के प्रभारी प्रधानाध्यापक मु० अरशद हुसैन का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पटना यूनिवर्सिटी में होने के उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संघ के अध्यक्ष सज्जाद अहमद फैज कर रहे थे। साथ ही मंच संचालन सीआरपी सुलेमान जहाँगीर आजाद ने किया। विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में महागामा प्रमुख प्रतिनिधि मु असलम प्रवेज उपस्थित हुए।
सुलेमान जहांगीर आज़ाद ने कहा कि "पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादें को,उसके मुक्कद्दर के सफ़ेद पन्ने कभी कोरे नही होते" आज एक शिक्षक मध्य विद्यालय परसा में अपना सेवा देते हुए अपने मेहनत के बल पर आज वह प्रोफेसर पद पर नियुक्त हुए हैं। हालांकि आप इस परिवार को छोड़कर जा रहे हैं मगर दिलों में जो जगह आपके प्रति बना हुआ है वह कभी मिट नही सकती।प्रमुख प्रतिनिधि असलम प्रवेज ने कहा कि सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है।
जीवन चुनौतियों और अवसरों से भरा है लेकिन केवल उन्हीं लोगों के लिए जो वास्तव में अवसरों को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए संघर्ष करते हैं। कड़ी मेहनत और समर्पण सफलता की यात्रा का एकमात्र मंत्र हैं। उत्साह और कड़ी मेहनत के बिना कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सकता।इसके साथ ही कई शिक्षकों ने भी संबोधित किया और भावभीनी विदाई दी।
साथ ही सभी के द्वारा कॉपी कलम शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।इसी बीच स्कूली बच्चों ने विदाई गीत गाकर विदाई दी। वहीं अरशद हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षाविदों की धरती परसा में यहां के लोगों से मुझे आगाद्ध प्रेम एवं स्नेह मिला जिसे मैं कभी भुला नहीं सकता।सफलता की राह उतनी सरल नहीं होती जितनी दिखाई देती है। हमें कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है।
हर किसी की सफलता की परिभाषा अलग होती है। यह किसी के लिए धन प्राप्ति, किसी के लिए बेहतर सुख और किसी के लिए अच्छी जीवन शैली है।एक उत्कृष्ट द्रष्टा और श्रोता समय के मूल्य को समझते हैं, लंबे समय लगाते हैं, और इस प्रकार सफलता की सराहना की जाती है।
इस दौरान शिक्षक मु० तुफैल अहमद,जुल्फकार अली,फारूक आलम, हरिजन, नव पदस्थापित प्रधानाध्यापक अमीनूर रशीद
,मु०काशिम,तहुरूल हक,मुखिया मुस्ताक अहमद, आदि स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें