हनवारा: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गोड्डा जिला के महागामा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खोरद में यूवा नेशनल सेवा ट्रस्ट खोरद के द्वारा दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शानदार आयोजन आगामी 26 एवं 27 जनवरी 2023 को होने जा रहा है। कोषाध्यक्ष मोहम्मद जुलकर नैन कैसर ने बताया कि खोरद के इस मैदान में लगभग 30 वर्षों से मेले का आयोजन होता है।
जिसमें कई प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं,झांकी,हास्य ड्रामा,देश भक्ति गीत एवं अन्य गानों पर किरदार किए जाते हैं। सचिव मोहम्मद शाहजहां ने बताया कि मेला के दुसरे दिन यानी 27 जनवरी को प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगी को पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
जिसमें मुख्य प्रतियोगिता-जेनरल दौड़, साईकिल रेस,मोटर साइकिल स्लो,टोपी रेस,पानी-घड़ा रेस, लांग जम्प,हाई जम्प आदि खेल शामिल हैं।ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद रिजवानुल हक ने बताया कि झंडोत्तोलन का समय सुबह 8 बजे रखा गया है और खेल प्रारंभ सुबह 9 बजे किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस दौरान मुख्य अतिथि महागामा विधायिका दिपिका पांडेय सिंह,महागामा प्रमुख अफसाना बानो,पंचायत मुखिया-निकहत परवीन,जिप सदस्य- नगमा आरा,पंचायत समिति- रौशन जहाँ,20 सुत्री अध्यक्ष फिरोज अख्तर,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस- याहया सिद्दीकी,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा एवं इलाके के सम्मानित मुखिया और ट्रस्ट के सम्मानित सदस्य- फारुक आलम,हसनैन, शमशेर, इस्माइल,अखलाक, वजीर,सोऐब व इस मेले की रौनक बेबाक कमेंटेटर- मोहम्मद तौफिक असलम उपस्थित रहेंगे।
रिजवान ने कहा कि इस मेले में मनोरंजन के लिए प्रकार की झुला,मौत का कुआं,रंग बिरंग दुकानें भी शामिल है,कहा कि यह मेला जिला गोड्डा का गणतंत्र दिवस में लगने वाला दुसरा सबसे बड़ा मेला है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें