गोड्डा के फंसिया डंगाल वार्ड 20 में नाले का सड़क पर गंदा पानी बहने से मुहल्लेवासी परेशान

गोड्डा: नगर परिषद गोड्डा के फंसिया डंगाल वार्ड 20 में नाला का सड़क पर गंदा पानी बहने से मुहल्लेवासी परेशान है,जहां ना तो सही सड़कें है ना ही नाला की पानी निकासी की व्यवस्था है। ऐसे में चुनाव से पहले फंसिया डंगाल वार्ड क्रमांक 20 के नागरिकों की नाराजगी सामने आई है।

लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क होने के नाते नाला से उभर कर सड़क पर गंदे पानी बहने से सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। जिस कारण सड़क पर वाहनों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही हैं। यहां दुपहिया वाहन व पैदल चलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। आसपास की सड़कों में सिर्फ कीचड़ नजर आता है।

 शायद ही आपको पैर रखने की जगह मिल सके। अभी तो कम कम बारिश में नजारा देखते ही बनती हैं,जहां नगर परिषद के जनप्रतिनिधि गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। वर्षा के दिनों में तो सड़क पानी से सराबोर होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। 


मुहल्ले के मु० सादिक हुसैन,ठाकुर विक्रम सिंह,राजीव कुमार,प्रियादर्शी राजीव आदि लोगों ने बताया कि यह सड़क और नाला पास हो चुका है लेकिन सड़क, नाला अभीतक नहीं बनने का कारण यह राजनीतिक रूप ले लिया है।

 जिसका खामियाजा हम मुहल्ले वासियों को भुगतना पड़ रहा है। कई महीनों से नाला का गंदा पानी सड़क पर बहने से आने जाने लोगों को परेशानी तो हो ही रही हैं लेकिन हमलोगों महामारी फैलने का डर भी सता रही हैं।मुहल्ले वासी ने समस्या का निदान करने की मांग जिला प्रशासन से की है।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें