गोड्डा: मंगलवार को हनवारा में विकासशील सेवा संस्थान ब्लड सेंटर गोड्डा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिस रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह उपस्थित हुए।
जिस ब्लड डोनेशन कैंप में कई रक्तवीरों ने अमरेश कुमार सिंह,शहादत हुसैन, शादीक अजीज, मुनव्वर आलम, इस्तकार आलम, फिरोज आलम, अब्रेज आलम, इमरान आलम, गुलाम मुस्तफा, तफ्फजुल हुसैन, मोहम्मद वाशिम अख्तर,मोहम्मद जुनैद आलम,ने रक्तदान किया।
विधायक ने कहा कि रक्तदान एक महा दान है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वो भी रक्तदान कर इस 'महादान' की भागीदार बनें।उन्होंने कहा कि लोगों को बिना डर भय के रक्तदान कर पुण्य का भागी बनना चाहिए।
इस दौरान ग्लोकल ब्लड बैंक के वाजिद अंसारी,मास्टर जहीरुद्दीन,प्रमुख प्रतिनिधि असलम प्रवेज,यहिया सिद्दीकी जिला परिषद् प्रतिनिधि (उत्तरी महगामा),आलमगीर आलम धपरा मुखिया,सुलेमान जहांगीर आजाद,अब्दुल गणी अनिरुद्ध यादव,जनाब शाहजहां,नयन कुमार,थाना प्रभारी हनवारा रोशन कुमार,गुलफराज आलम,सैयद फैजान,मदनजीत सिंह,इफ्तेखार अंसारी, ग्रीश पासवान, मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें