मधुपुर में इंडिया महागठबंधन की विशेष बैठक, गोड्डा जितने को लेकर बनी रणनीति

 


गोड्डा : नगर के राज होटल में इंडिया महागठबंधन के मधुपुर प्रखंड तथा नगर के प्रमुख नेताओं एवं पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक आयोजित कर गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के घोषित उम्मीदवार विधायक प्रदीप यादव का स्वागत किया गया तथा आगे की रणनीति बनाई गई।उपस्थित नेताओं तथा पदाधिकारियों ने अपने प्रत्याशी को फूल-माला पहनाकर, पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बैठक में उपस्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक बर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए अपने प्रत्याशी की जीत के लिए कामना की।

बैठक में इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी विधायक प्रदीप यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे प्रत्याशी बनाया जाने की घोषणा हुई है, आज मैं मधुपुर आया आदरणीय पूर्व सांसद फुरकान अंसारी जी एवं प्रो सलाउद्दीन अंसारी जी से मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया। मंत्री हफीजुल साहब मधुपुर में नहीं है,उनसे भेंट नहीं हो पाई और सबसे बड़ी दुआ मरहूम हाजी हुसैन साहब का मेरे साथ है,जिनको मैं नमन करता हूॅं और उनके मेरे प्रति जो प्रेम और प्यार था, उसे कभी भुला नहीं सकता। मधुपुर से मेरा अपना पुराना लगाव है। मधुपुर ने मुझे बहुत कुछ दिया और मधुपुर को भी मैंने कई सौगात दिया है। मधुपुर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई नहीं होती थी। मैं अपने शिक्षा मंत्री कार्यकाल के दौरान यहां ग्रेजुएशन पढ़ाई की स्वीकृति दी। शिक्षा से बढ़कर कोई उपलब्धि नहीं है। मधुपुर अनुमंडल बनाने में भी हमारा योगदान रहा है। हमारे मात्र 2 साल के संसदीय कार्यकाल में भी हमने इस क्षेत्र में कई कार्य किया है। यही वजह है कि यहां के लोग मुझे आज उतना ही प्रेम करते हैं। 

आज सामने जो चुनाव है इस चुनाव को हम सभी मिलकर पूरी ताकत के साथ लड़नी है और जितनी भी है। इसके लिए मधुपुर विधानसभा स्तर पर एक समन्वय समिति एक-दो दिन के अंदर बना ली जाए। इसके पश्चात प्रखंड स्तर पर भी चुनाव चुनाव समन्वय समिति बन जानी चाहिए। साथ ही बहुत जल्द एक कार्यालय खुल जाए और हम गांव,टोल,मोहल्ले तथा बुथ स्तर पर गत चुनाव तथा आज के रुझान पर आकलन करते हुए आवश्यक रणनीति बनाने के कम करें। ताकि पूर्व में जो खामियां और कमियां रह गई है उसे इस बार दुरुस्त करके हम मधुपुर विधानसभा में अच्छे मतों से लीड कर सकें। कांग्रेस के मेनिफेस्टो 5 न्याय एवं 25 गारंटी तथा झारखंड सरकार के जनहित के लिए किए किये गए कार्य एवं उपलब्धियां के साथ केन्द्र के भाजपा शासन काल के नफरत भरी शासन उनकी जन विरोधी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करें। केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाह रवैया ने देश की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ कर रखा। देश की परिसंपत्तियों को बेचने का काम किया। ईडी,सीबीआई तथा आईटी के बल पर डरा कर शासन किया एवं कथित भ्रष्टाचारियों को अपने पाले में लाने के लिए ईडी,सीबीआई,आईटी का रेट करा कर अपने पाले में लाया। जो नहीं डरा उसमें से हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं ,जिन्होंने कहा कि हमारी नीति सिद्धांत भाजपा के साथ मेल नहीं खाता है। हमारा लक्ष्य है गरीबों, पिछड़ों दलित, शोषितों, अल्पसंख्यकों मजदूरों ,किसानों के साथ न्याय करना जो भाजपा के ऐजेंडे में नहीं है।भाजपा ने उनके कामों को देखकर इन्हें झूठी केस में जेल में डालने का काम किया है, जो जग जाहिर है। मेरे ऊपर भी यहां के सांसद के प्रयास से ईडी और आईटी का छापा मारा गया। मेरी मां के पास से मात्र ₹450 मिले। मैं पूछना चाहता हूॅं यहां के अहंकारी संसद से कि जब आप एक लोटा लेकर दिल्ली भागे थे,उसे समय आपके पास कितनी संपत्ति थी और आज आपके पास कितनी संपत्ति है जरा सार्वजनिक कर दें। यह कुछ संपत्तियां किस प्रकार से आपने कमाए। कभी भी जनता की काम नहीं करने वाले,न हीं अपने कार्यकर्ताओं की सुनने वाले संसद की आज ऐसी नौबत हो गई है कि वह अपने बच्चे और पत्नी के साथ दर-दर भटक रहे हैं। उनका कहना है कि प्रदीप यादव अगर उम्मीदवार बनते हैं तो मैं चुनाव प्रचार नहीं करूंगा। इतना बड़ा अहंकारी अब तक नहीं देखा था। अहंकारी रावण ने राम को भगवान नहीं माना, कंश के अहंकार ने श्री कृष्ण को भगवान नहीं स्वीकार किया तो उसका सत्यानाश हुआ है। अहंकार से व्याप्त सांसद भले ही जनता जनार्दन के घर प्रचार करने नहीं जाए  लेकिन मैं चुनाव प्रचार करूंगा, घर-घर तक जाऊंगा, क्षेत्र की जनता तो जनार्दन होती है, नारायण का दूसरा रूप होता है। उनके चौखट पर माथा टेकूंगा,उनके दरवाजे पर का मिट्टी अपने मस्तक पर लगाकर उनसे आशीर्वाद लूंगा और इस चुनाव को जीतूंगा। मेरा सब कुछ जनता जनार्दन है। गोड्डा सांसद को यहां की जनता 5 साल में एक बार ही दिखाई पड़ती है। लेकिन मैं हमेशा सभी की सुनता हूॅं ।मुझे कार्यकर्ता चाहे अपने दल का हो या किसी अन्य दल का सभी का फोन रिसीव करता हूॅं। मेरा चैलेंज है कि उनके कार्यकर्ता कभी यह हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं कि अगर मैं अपने सांसद को फोन करूं तो क्या वह रिसीव करेंगें या नहीं।   देश का माहौल बदला है। लोग सरकार बदलने के मूड में हैं। हमारे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा पत्र जारी की है।नेता राहुल गांधी इस नफरत भरे देश को मोहब्बत का पैगाम लेकर आए हैं। आज उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार चंद पूंजी पतियों की लाखों करोड़ों रुपया कर्ज माफ कर देते हैं। कई पूंजीपति लाखों करोड़ों रुपए को लेकर चंपत हो जाते हैं। हमारे नेता ने घोषणा किया है कि हमारी सरकार बनेगी तो भाजपा पूंजीपतियों का जो  ऋण माफ करती है मैं वही पैसा किसानों का ऋण माफ करने में लगाउंगा। हमरी सरकार हर महिलाओं के खाते में  हर वर्ष एक लाख रुपए देगी।  किसानों के लिए एसएसपी के लिए कानून लाऊंगा। 30 लाख खाली नौकरियां को भरी जाएगी। अस्थाई नौकरियों जैसे अग्नि वीर को समाप्त कर दिया जाएगा। जाति जनगणना कराकर आरक्षण की सीमा को बढ़ाया जाएगा। हमें यह याद करने की जरूरत है कि भारतीय जनता पार्टी के किसी सांसद ने झारखंड के हित में कोई बात कभी सदन में की हो तो वह बताएं। आज राज्य सरकार ने स्थानीय नीति तथा 27% ओबीसी के आरक्षण के लिए जो प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा वह केंद्र की भाजपा सरकार के दबाव में राज्यपाल ने दो बार लौटा दिया। मैं पूछना चाहता हूॅं कि झारखंड के स्थानीय नीति एवं पिछड़ों के आरक्षण पर किसी सांसद  ने सदन में बात उठाई। इनको क्या जरूरत है, अधिकतर सांसद तो झारखंड से बाहर के हैं। उन्हें झारखंडियों से क्या लेना देना है। मुझे अगर यहां की जनता चुनती है तो मैं वादा करता हूॅं कि झारखंड के हक और अधिकार के लिए सदन में जैसे आवाज उठाता था उसी तरह उठाऊंगा और झारखंड का हक और हिस्सा दिलाऊंगा। मुझसे अच्छा सेवक तथा दुख सुख का साथी आपके लिए कोई दूसरा नहीं हो सकता है। इस बार आर पार की लड़ाई है और इस लड़ाई को हम मिलकर लड़ें।

हम चाहेंगे कि यहां मधुपुर विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा हमारे बड़े भाई के रूप में काम करें। मैं सेनापति के नाते झंडा लेकर आगे खड़ा रहूॅंगा। इस बार हम लोग भारी मतों से गोड्डा लोकसभा चुनाव को फतह करेंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने  कहा कि हम सभी मिलजुल कर इस चुनाव को लड़ेंगे और यह सीट भारी मतों से जीतेंगें। लोगों ने समझ चुका है कि भारतीय जनता पार्टी के पास सिर्फ हिंदू मुसलमान के सिवाय कोई मुद्दा नहीं है। यह हिंदुस्तान है हम सभी भाई मिलजुल कर इस देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का काम करेंगें।

कांग्रेस नेत्री शबाना खातून ने प्रदीप यादव का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि लोगों के बीच में जो गलतफहमी फैलाई जा रही है यह भ्रामक है। इस बार हम सभी इंडिया गठबंधन के सिपाही एकजुटता और तन्मयता के साथ लड़ेंगें और गोड्डा लोकसभा इंडिया के खाते में डालेंगें।

प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि आज देश में जो वातावरण है। बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी ने लोगों का कमर तोड़ दिया है इससे निजात पाने के लिए भाजपा को सत्ता से हटाना होगा। बैठक को राजद नेता अरविंद सिंह यादव,शाकिर अंसारी, मो शाहिद उर्फ फेकू,प्रकाश मंडल,गोल्डी खान उमेश रजक ने भी संबोधित कर अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए संकल्प लिया। इस दौरान कांग्रेस जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, कांग्रेस युवा अध्यक्ष राहुल राज, चंदन, राजकमल त्रिपुरारी सिंह,पंजाबी राउत,केदार दास,अमेरिका यादव,मनोज पासवान,रवि पांडे,राजीव गुप्ता आदि मौजूद थे।

मंच संचालन कांग्रेस प्रदेश सचिव फैयाज केशर ने करते हुए कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र एवं संविधान बढ़ाने की है। दलित,शोषित,पिड़ित अल्पसंख्यक,आदिवासी, पिछड़ा,गरीब,किसान,मजदूरों की उचित हक एवं न्याय की लड़ाई है और इसे हम सबों को चुनौती लेते हुए लड़ना है।

इंडिया महागठबंधन के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी  विधायक प्रदीप यादव मधुपुर पहूंचे तथा कांग्रेस के वरिष्ठ एवं लोकप्रिय नेता एवं पूर्व सांसद फूरकान अंसारी तथा प्रो सलाउद्दीन अंसारी से उनके आवास पहूंचकर मिला, आशिर्वाद लिया तथा इस चुनावी जंग में साथ देने के लिए आमंत्रण दिया। नेता द्वय ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगें तथा इस अहंकारी सांसद को खदेड़ कर गंगा पार कर देंगें। पूर्व सांसद फूरकान अंसारी ने प्रदीप यादव को पूर्ण आशान्वित करते हुए कहा कि पुरे क्षेत्र में गोड्डा सांसद के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। लोग लगातार पंद्रह वर्षों से ठगा महसूस कर रहे हैं। हमलोग बहुत जल्द मैदान में उतरेंगें और इंडिया महागठबंधन को भारी मतों से जीत दर्ज कराएंगें।

मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल सिंह, युवा नेता चंदन तथा राजकमल मौजूद थे।

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें