गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गुलजारबाग में ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार

 


गोड्डा : जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। गोड्डा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र के गुलजारबाग में चलाए गए छापेमारी अभियान में दो युवकों को ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई 02 अगस्त 2025 को उस समय हुई, जब गुप्त सूचना मिली कि गुलजारबाग के नीचे टोला श्मशान के पास नदी किनारे कुछ युवक अवैध रूप से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री का सौदा कर रहे हैं।



सूचना के आधार पर तुरंत पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क किया गया और गोड्डा अंचल अधिकारी ऋषि राज के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम मौके पर पहुंचते ही घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की। इस दौरान दो संदिग्ध युवकों को पकड़कर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी में एक नाबालिग के पास से कुल सात पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई, जो सिल्वर पेपर में लिपटी हुई थी। बरामद नशीले पदार्थ का कुल वजन लगभग पांच ग्राम बताया जा रहा है।


गिरफ्तार युवकों की पहचान अशोक कुमार (उम्र 31 वर्ष, ग्राम गुलजारबाग,थाना नगर,जिला गोड्डा) और सूरज कुमार चौधरी (उम्र 23 वर्ष, ग्राम बरमसिया, जिला देवघर) के रूप में हुई है।


 इनके खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 157/2025 दर्ज कर 22/25/27ए/29 एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया साथ ही एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।


इस कार्रवाई में अंचल अधिकारी ऋषि राज, नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली,पुअनि रामाधार सिंह,भोलानाथ दास,संजय कुमार सिंह,रोहित कुमार यादव,सअनि गौरव कुमार नगर थाना के अन्य पुलिसकर्मी टीम में शामिल रही।


गोड्डा पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि नशे के खिलाफ चल रहे इस अभियान में सहयोग करें और ऐसे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशे के जाल से बचाया जा सके।


इस सफल अभियान से पुलिस को नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिली है और युवाओं को इस तरह के अपराध से दूर रहने का सख्त संदेश दिया गया है।


 जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें