![]() |
खाद्यान्न लेकर जाते ओवरलोड ट्रैक्टर पर सो रहे मजदूर |
●डोर टू स्टेप डिलवरी के लिए जाते ओवर लोड ट्रैक्टर
●ओवर लोड ट्रैक्टर पर बैठे मजदूर
गोड्डा: महागामा एफसीआई गोदाम से खाद्यान्न की सप्लाई में नियम-कायदों की अनदेखी खुलेआम की जा रही है। गोदाम से विभिन्न पंचायतों और डीलरों तक खाद्यान्न पहुंचाने के लिए सुरक्षित परिवहन का प्रावधान किया गया है, ताकि अनाज सही हालत में और बिना किसी दुर्घटना के लाभुकों तक पहुंचे। लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है।
यहां ओवरलोड ट्रैक्टर के जरिए खाद्यान्न की सप्लाई की जा रही है। इन ट्रैक्टरों पर बोरे लादकर ऊपर तक भर दिए जाते हैं, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ने की पूरी संभावना रहती है।सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इन ओवरलोड ट्रैक्टरों पर मजदूर भी बैठे रहते हैं। अनाज के बोरे के बीच और ऊपर बैठे मजदूरों की जान हर पल जोखिम में रहती है। सड़क पर चलते समय यदि अचानक ब्रेक लगाया जाए या वाहन पलट जाए, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें मजदूर घायल हुए हैं।सरकार डोर-टू-डोर सप्लाई के लिए सुरक्षित वाहनों का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन इन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
इस लापरवाही की वजह से न सिर्फ मजदूरों की जान पर खतरा मंडरा रहा है, बल्कि आम राहगीरों और अन्य वाहनों के लिए भी खतरा बना हुआ है।स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस तरह के ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। अगर समय रहते सख्ती नहीं बरती गई, तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। जरूरत है कि महागामा एफसीआई गोदाम से निकलने वाले सभी खाद्यान्न वाहनों की जांच की जाए और सुरक्षित व नियमानुसार ढुलाई सुनिश्चित की जाए, ताकि मजदूरों और आम जनता की जान जोखिम में न पड़े।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट, उजागर मीडिया
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें