गोड्डा: आज महागामा में NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया)जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा के नेतृत्व में सर्वाजनिक स्थानो एवम हॉस्पिटल, प्रखण्ड कार्यालय, बस ऑटो पर पोस्टर चिपकाकर आम जनो तक संदेश देने का काम किया।
मुन्ना राजा ने कहा कि चुनाव आयोग को साफ दिखाई नही दे रहा है। एक कमरे में कैसे इतने वोटर कैसे नाम आ गया।
भाजपा चुनाव ऐसे ही जीत रही हैं आखिर क्यों नही मोदी सरकार का कोई प्रतिक्रिया आ रही है अगर चुनाव आयोग सच में दिखाई नहीं दे रहा है तो नसी की पूरी टीम उसके आंख का इलाज कराएगी।
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ़-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है।
चुनाव आयोग से हमारी मांग साफ़ है - पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका खुद ऑडिट कर सकें।
आमजन जागृत जागरूक होकर राहुल गांधी जी के इस वोट चोरी के खिलाफ उनके आंदोलन को मजबूती देने का काम करें क्योंकि आज अगर इस तरह का देश में हो रहा है आने वाले समय में वोट से भी वंचित करने का काम करेंगे।
दिए गए इस नम्बर 9650003420 पर मिस्ड कॉल दें। ताकि ये आंदोलन और मजबूत हो पाए।
आगामी चुनाव बिहार में होने वाला है इसको लेकर जन-जन के नेता श्री राहुल गांधी जी बिहार के हर जिले कस्बे में वोट चोरी के खिलाफ आंदोलन करने को तैयार है
ये लड़ाई लोकतंत्र की रक्षा की है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल ,मनीष, फैजल, अजहर, सोनू, इनामुल, उमर अंसारी ,सुमित मौजूद रहे।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें