महागामा में ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: महागामा प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जलसहिया के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा प्लास्टिक अपशिष्ट के उचित निपटान की तकनीक का प्रदर्शन किया गया। साथ ही, घरेलू शौचालयों की सफाई एवं रख-रखाव के महत्व पर भी जागरूकता फैलाई गई।

प्रखंड कोऑर्डिनेटर शाहनवाज ने बताया कि यह विशेष अभियान 8 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे प्रखंड में चलाया जाएगा। हर पंचायत एवं गांव में जलसहिया की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति और स्वच्छता, दोनों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है।

स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस अभियान का स्वागत किया और इसे महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि वे अपने घर, गांव और आसपास के वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सक्रिय योगदान देंगे।


-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट, उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें