महागामा में एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस का मशाल जुलूस, वोट चोरी के विरोध में नारेबाजी

गोड्डा: महागामा में एनएसयूआई एवं यूथ कांग्रेस के संयुक्त नेतृत्व में गुरुवार की शाम वोट चोरी के विरोध में जोरदार मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस महागामा कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर बसवा चौक तक पहुँचा, जहाँ कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ तीखी नारेबाजी की।

कार्यक्रम में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मिनाजुल हक, मुन्ना राजा, मों शोएब अहमद, इम्तियाज रिजवी, मों सरफराज, प्रवीण मिश्रा, निलेश सिंह, गिरीश कुमार, प्रकाश यादव, मों काशिफ, सरवर राज सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मशाल लेकर पैदल मार्च किया और लोकतंत्र बचाने का संकल्प दोहराया।

इस मौके पर मिनाजुल हक ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह भाजपा सरकार की सुनियोजित साजिश है, जिसके तहत वोट चोरी की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को अब जागरूक होना होगा, क्योंकि यह सिर्फ एक पार्टी का नहीं बल्कि पूरे देश के लोकतंत्र का सवाल है।

वहीं मुन्ना राजा ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे को लेकर देश के हर कोने में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए एकजुट होकर इस लड़ाई में साथ दें।

जुलूस के दौरान पूरे रास्ते “लोकतंत्र बचाओ”, “वोट चोरी बंद करो”, “भाजपा सरकार मुर्दाबाद” जैसे नारों से माहौल गूंजता रहा। कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक वोट चोरी की घटनाएं बंद नहीं होंगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

यह प्रदर्शन महागामा में राजनीतिक सरगर्मी को और तेज कर गया


-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें