सन्हौला में राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य तल्लु बास्की का भव्य स्वागत

संहौला: सन्हौला प्रखंड के सिलहन खजुरिया पंचायत के लक्ष्मीपुर बेला में बिहार राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य तल्लु बास्की पहुँचे, जहाँ आदिवासी समाज ने पारंपरिक रीतियों से उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि का स्वागत बुके और फूलमालाओं से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तिलकामांझी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि के साथ हुई।

सभा में उपस्थित लोगों ने मुख्य अतिथि को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। तल्लु बास्की ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए कई योजनाएँ चला रही हैं, विशेषकर बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही भागलपुर में अनुसूचित जनजाति की लड़कियों के लिए छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त की है और वृद्धा पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दी है। जहाँ भी आदिवासी गाँव मुख्य सड़क से नहीं जुड़े हैं, वहाँ शीघ्र सड़क निर्माण होगा, और चीराथारी प्राथमिक विद्यालयों को उनके मूल स्थान पर पुनः लाया जाएगा।

तल्लु बास्की ने कहा कि पहले कांग्रेस शासनकाल में योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक नहीं पहुँच पाता था, लेकिन वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में यह सीधे गरीबों के बैंक खातों में पहुँच रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि विकास के लिए कटिबद्ध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा रखें और किसी भी भ्रमित करने वाली बातों पर ध्यान न दें।

कार्यक्रम में जितेंद्र हेम्ब्रम, पल्टन हेम्ब्रम, बाबलू हेम्ब्रम, रामजातन हेम्ब्रम, सूरज हंसदा, गेंद्र कुमार चोरे, सुशील मुर्मू, ताल हंसदा, सुनील हेम्ब्रम, तलामय मारांडी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

-बालकृष्ण कुमार,उजागर मीडिया


Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें