गोड्डा: बीते 30 जुलाई 2025 की रात शहर के नहर चौक स्थित किसान दुकान में चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में गोड्डा नगर थाना कांड संख्या 153/2025, दिनांक 01.08.2025 को भादंवि की धारा 331(4)/305 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक गोड्डा मुकेश कुमार के निर्देश पर गठित छापामारी दल ने लगातार अभियान चलाकर इस मामले का खुलासा किया। छापामारी के क्रम में साहबगंज रोड निवासी साहंशा अंसारी उर्फ कबीर (उम्र 19 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली, पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार यादव,भोला नाथ दास,संजय कुमार सिंह,रामदेव वर्मा,सअनि गौरव कुमार तथा नगर थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में इसे बड़ी सफलता माना जा रहा है।
- जावेद रजा, ब्यूरो रिपोर्ट उजागर मीडिया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें