बाढ़ के पानी में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत, कुशाहा गांव में मातम

 

डूबे युवक को खोजते लोग

कहलगांव (भागलपुर):सनोखर थाना क्षेत्र के कुशाहा गांव में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 15 वर्षीय किशोर मोहम्मद शमीम की डूबकर मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिवारजन गहरे सदमे में हैं।


ग्रामीणों के अनुसार, रविवार सुबह शमीम अपने चार-पांच दोस्तों के साथ गांव के पश्चिमी बहियार की ओर नहाने गया था। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण इस क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए थे। बहियार में पानी का तेज बहाव और गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण शमीम नहाते-नहाते अचानक पानी के तेज बहाव में बह गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते वह गहरे पानी में डूब गया।


दोस्तों के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तुरंत गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकाला। काफी प्रयासों के बाद जब शमीम को पानी से बाहर लाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।


घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली, मातम छा गया। मृतक के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पाकर धुआवै पंचायत के मुखिया आशिष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और अपनी ओर से 3,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी।


मृतक के परिजनों ने बताया कि वे पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। परिवार ने निर्णय लिया है कि मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार सोमवार को शमीम को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।


सनोखर थानाध्यक्ष रणतेज भारती ने बताया कि घटना की आधिकारिक सूचना अभी तक थाने को नहीं मिली है। हालांकि, इस तरह के मामलों में परिवार की सहमति के बिना आगे की कार्रवाई नहीं की जाती।


मोहम्मद शमीम की असमय मौत से गांव के लोग स्तब्ध हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग बता रहे हैं कि शमीम पढ़ाई में अच्छा और स्वभाव से मिलनसार था। उसकी अचानक हुई मौत ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।


लगातार हो रही बारिश और बाढ़ जैसे हालात से ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के हादसों का खतरा और बढ़ गया है। लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि बहियार और गहरे पानी वाले क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।


    -बालकृष्ण कुमार,संवाददाता,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें