हनवारा थाना परिसर में गुरूजी को श्रद्धांजलि, शोक सभा में उमड़ा सम्मान और भावनाओं का सैलाब

 


 हनवारा (गोड्डा): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह वर्तमान राज्य सभा सांसद और आदिवासी जननायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। इसी क्रम में शनिवार को हनवारा थाना परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। 


जहां थाना प्रभारी राजन कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस जवानों ने दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में शिबू सोरेन के सामाजिक योगदान, आदिवासी अधिकारों के लिए उनके संघर्ष और राजनीति में उनके अभूतपूर्व योगदान को याद किया गया। थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि  गुरुजी सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि झारखंड आंदोलन की आत्मा थे। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित पुलिसकर्मियों ने भी गुरूजी के सिद्धांतों और आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की बात कही। 

शोक सभा में पुलिस के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी भाग लिया और भावभीनी विदाई दी। दिशोम गुरु के निधन को झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया। गौरतलब है कि शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के पुरोधा माने जाते हैं। उनका पूरा जीवन आदिवासियों, किसानों और गरीबों की आवाज बनने में बीता। उनके निधन से न सिर्फ राजनीतिक हलकों में बल्कि आम जनता के बीच भी गहरी शून्यता महसूस की जा रही है।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें