विद्यालय में शिक्षक की पिटाई से पांच छात्राएं बेहोश,अस्पताल में भर्ती



संहौला/भागलपुर: सन्हौला प्रखंड के मडड्डा मध्य विद्यालय में मंगलवार को एक शिक्षक की बर्बर पिटाई से पांच छात्राएं बेहोश हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही छात्राओं के अभिभावक दौड़ते हुए विद्यालय पहुंचे और तत्काल सभी को ऑटो के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सन्हौला में भर्ती कराया गया, जहां छात्राओं का इलाज किया गया। 


घटना के संबंध में एक छात्रा की मां ने बताया कि हम लोग खेत में धान की रोपाई कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने सूचना दी कि विद्यालय के सहायक शिक्षक संजय कुमार साह ने पांच छात्राओं को बेरहमी से पीटा है। सभी छात्राओं के बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया, जिससे सभी बेहोश हो गईं।बहोश हुई छात्राओं के ज़ीनत प्रवीण पिता - मोहम्मद ज़ुबैर अंसारी,शाबाना खातून पिता - शौकत अलीअलीफा प्रवीण पिता - अब्दुल सत्तार रुकैया खातून पिता - मोहम्मद खलीलअर्चना कुमारी पिता - राजकुमार दास घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में विद्यालय पहुंचे।

जब अभिभावकों ने शिक्षक संजय साह से घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया  आप लोग क्या अपने घर में बच्चों को नहीं पीटते  यह सुनते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और विद्यालय में तालाबंदी कर दी।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षक संजय साह पूर्व में भी अन्य शिक्षकों से मारपीट कर चुके हैं, जिससे विद्यालय का पठन-पाठन लगातार बाधित हो रहा है। सभी ने एकजुट होकर उनकी शिकायत लिखित रूप में प्रशासन को सौंपी और उन्हें विद्यालय से हटाने की मांग की।


घटना के बारे में छात्राओं ने बताया, "हम लोग प्रार्थना के समय खड़ी थीं। शिक्षक संजय साह ने बिना कुछ कहे अचानक बाल पकड़ लिए, गर्दन में मुक्का मारा और जमीन पर पटक दिया। हम कुछ देर तक बेहोश पड़ी रहीं। बाद में अन्य शिक्षकों ने हमें उठाया और परिजनों को सूचना दी।"इस पूरे मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजेेश्वर पांडे ने कहा, "संजय कुमार साह पूर्व में भी कई विवादों में शामिल रहे हैं।


 उनकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित रूप में भेज दी गई है। आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला स्तर पर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि अभी हम पटना विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में  पटना से जाने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

-बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें