गोड्डा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को दबोचा,दो बाइक बरामद

 

गोड्डा: सोमवार को गोड़्डा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की मोटरसाइकिल लेकर पोड़ैयाहाट की ओर जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुभाष चौक के पास वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल चालक पुलिस को देखते ही भागने लगा, जिसे पुलिस बल ने पीछा कर पकड़ लिया।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम संदीप कुमार (उम्र 19 वर्ष, निवासी घनश्यामपुर, थाना पोड़ैयाहाट) बताया। वह मोटरसाइकिल के कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार की। उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ क्षेत्र में मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर की चोरी कर बिक्री करता है।

पुलिस ने मौके से एक सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल बरामद की, जबकि आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई लाल रंग की बुलेट मोटरसाइकिल भी शांतिनगर, पोड़ैयाहाट से बरामद कर ली गई। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

इस अभियान में थाना प्रभारी विनय कुमार,अनुसंधानकर्मी मनोज कुमार मंडल समेत पुलिस बल के कई जवान शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम को तत्परता और सफलता के लिए बधाई दी है।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें