गोड्डा: रविवार को महागामा प्रखंड मुख्यालय स्थित जयनारायण प्लस टू उच्च विद्यालय महागामा एवं नयानगर स्कूल में अतिरिक्त क्लास रूम निर्माण कार्य का शिलान्यास ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने विधिवत रूप से किया। यह निर्माण कार्य जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) मद से कराया जाएगा। जयनारायण प्लस टू उच्च विद्यालय महागामा के लिए 89 लाख 95 हजार 610 रुपये तथा नयानगर स्कूल के लिए 65 लाख 29 हजार 400 रुपये की स्वीकृति दी गई है।
शिलान्यास समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षक, ग्रामीण एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मौके पर मंत्री ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र को सशक्त बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्रामीण इलाकों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना और बच्चों को बेहतर वातावरण में पढ़ाई का अवसर देना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि नए क्लास रूम से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में सुविधा होगी और शिक्षा का स्तर भी मजबूत होगा।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ना समाज और क्षेत्र की प्रगति के लिए आवश्यक है। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए मंत्री का आभार जताया और उम्मीद जताई कि अतिरिक्त कक्ष बनने से स्कूलों में बच्चों की बढ़ती संख्या के अनुसार पढ़ाई-लिखाई सुचारू रूप से चल सकेगी।
इस अवसर पर महागामा एसडीओ, बीडीओ, बीस सूत्री अध्यक्ष फिरोज अख्तर, मास्टर खालिद तमीज, नौशेरवां आदिल, मु. तसनीम, मुन्ना राजा, हारून रसीद सहित कई लोग मौजूद रहे।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें